रिपोर्टर - आकाश सिंह पवार
पेंड्रा। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के बागियों के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने बड़ी कार्यवाही की है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने कार्यवाही करते हुए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला कांग्रेस से 17 बागी कांग्रेसी नेता को निष्कासित कर दिया है.
एक कांग्रेसी नेता अमित पाठक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. इन निष्कासित नेताओं में 2 पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान और इकबाल सिंह भी निष्कासित किये गए है. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी से टिकट न मिलने से नाराज गौरेला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमोल पाठक ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, उनका इस्तीफा भी मंजूर कर लिया गया है।
![](/upload/static/images/uttam%20Vasudev_page-0001.jpg)
![](/upload/static/images/uttam%20Vasudev_page-0002.jpg)
![](/upload/static/images/uttam%20Vasudev_page-0003.jpg)
![](/upload/static/images/uttam%20Vasudev_page-0004.jpg)