छत्तीसगढ़ के मेलोडी किंग के नाम से प्रसिद्ध गायक अभिनेता नितिन दुबे का नया गीत 'चाँदनी 3' रिलीज़ होते ही वायरल हो गया। लोग उनके गीत को बहुत पसंद कर रहे हैं। दरअसल 'चाँदनी 3' नितिन दुबे के सदाबहार सुपरहिट गीत 'हाय मोर चाँदनी' का पार्ट 3 है जो 30 मार्च को नितिन दुबे ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और सभी म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर वर्ल्ड वाइड रिलीज़ हुआ है
और भी...