Women's Day : वाराणसी के अशोका इंस्टीट्यूट में रिसर्च एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के प्रभारी श्याम चौरसिया नाम के एक नौजवान ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को देखते हुए एक अनोखा खोज कियी है। श्याम चौरसिया ने ऐसा झुमका तैयार किया जिसमें एक बटन लगा हुआ है। जिसे दबाते ही मिर्ची गोली निकलने लगेगा।

यह मनचले लड़को को सबक सिखाने के लिए अच्छी कोशिश है। जहां यह झुमका मनचलों को घटना के वक्त निशाना बनाकर उन्हें वहां से भागने पर मदद कर देगा। यह झुमका महिलाओं की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा कवच का भी काम करेगा।
कैसे काम करेगा स्मार्ट झुमका?

बता दें की यह झुमका काम कैसे करेगा। इस झुमके में एक ऐसा डिवाइस लगाया गया है, जिसे दबाते ही लाल और हरी मिर्च के गोलियों की बरसात होने लगेगी। और साथ ही झुमके से तेज आवाज आने लगेगी। जिससे वह शख्स घबराकर वहां से भागने पर मजबूर हो जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक यह झुमका एक इव टीचिंग (स्मार्ट ईयरिंग गन) डिवाइस है। लेकिन यह दिखने में बिलकुल महिलाओं की ज्वेलरी जैसा ही है। आपके जानकारी के लिए बता दें की इस झुमके को तैयार करने में महज 450 रुपये का खर्चा आया है। इसका वजन लगभग 45 ग्राम है।