Icc Women T20 World Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्डकप की प्रबल दावेदार है लेकिन हाल ही में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन देखकर लगता है कि भारतीय टीम को और तैयारी की जरुरत है। आईसीसी महिला टी 20 वर्ल्डकप की शुरुआत 21 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया में हो रही है। वर्ल्डकप का पहला मुकाबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारतीय महिला टीम के बीच होना है।
त्रिकोणीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन को देखकर साफ है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पहले मुकाबले में ही कड़ी चुनौती मिलने वाली है। 21 फरवरी से शुरू हो रहे आईसीसी महिला टी20 क्रिकेट वर्ल्डकप का फाइनल मैच 8 मार्च (महिला दिवस) को होगा। आइए जानते हैं वर्ल्डकप में भारतीय महिला टीम का मुकाबला किन किन टीमों से होगा।
1. India Women Vs Australia Women Date -
21 फरवरी 2020 - भारतीय महिला क्रिकेट टीम और मेजबान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच पहला मुकाबला 21 फरवरी को Sydney Showground पर खेला जाएगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इस मुकाबले में कड़ी चुनौती मिलेगी क्योंकि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने महिला क्रिकेट टीम को हराकर त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मुकबला जीता था। भारतीय समयनुसार यह मैच 1:30 बजे शुरू होगा।
2. India Women Vs Bangladesh Women
Date - 24 फरवरी 2020 - भारतीय महिला क्रिकेट टीम दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम से भिड़ेगी। भारत बनाम बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच यह मुकाबला 24 फरवरी को शाम साढ़े 4 बजे से खेला जाएगा। यह मैच WACA Perth स्टेडियम में खेला जाएगा।
3. India Women Vs New Zealand Women Date -
27 फरवरी 2020 - भारतीय महिला क्रिकेट टीम का तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की तरफ से भारत को कड़ी चुनौती मिलेगी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की पिच लगभग एक जैसी होती है जिसका फायदा न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को मिलेगा। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैच Junction Oval, Melbourne में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच मैच सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होगा। Bad News: मैदान में क्रिकेट मैच खेल रहे एक क्रिकेटर की मौत, इस हद तक थी दीवानगी
4. India Women Vs Sri Lanka Women Date -
29 फरवरी 2020 - भारतीय महिला क्रिकेट टीम वर्ल्डकप के ग्रुप में अपना आखिरी मैच श्रीलंका वीमेन टीम से खेलेगी। पिछले रिकार्ड्स को देखें तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम श्रीलंका टीम को आसानी से मात दे सकती है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच यह मैच 29 फरवरी को जंक्शन ओवल मेलबर्न में खेला जाएगा, मैच सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होगा।
आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2020 के ग्रुप मैचों में बेस्ट चार टीमें 5 मार्च को सेमीफाइनल खेलेगी।
वीमेन महिला टी 20 क्रिकेट वर्ल्डकप का फाइनल मैच महिला दिवस यानी 8 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर (MCG) खेला जाएगा। Indian Women Team Squad- हरमनप्रीत कौर, तानिया भाटिया, हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, रिचा घोष, वेदा कृष्णमूर्ति, स्मृति मंधाना, शिखा पांडेय, अरुंधति रेड्डी,जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, शेफाली वर्मा, पूनम यादव, राधा यादव